गंगाशहर में क्रॉसिंग को लेकर दो पक्षों में पत्थरबाजी

0
बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। मामूली बात को लेकर दो समुदायों में पत्थरबाजी होने का मामला सामने आया है। घटना भीनासर टंकी के पास की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार वाहन की क्रॉसिंग को लेकर दो चार जनों में बोलचाल हुई। देखते ही देखते दो जातीय समूह आमने सामने हो गए। रात करीब 11 बजे माहौल गरमा गया। पत्थर तक फेंके गए। लाठियां भी चलीं। 

सूत्रों के मुताबिक दोनों पक्षों के काफी लोग आमने सामने हो गए थे। रेगर समुदाय ने माली समुदाय के 10-12 नामजद लोगों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है। वहीं दूसरा पक्ष अभी थाने नहीं आया है। 

हालांकि घटना में किसी के अधिक चोटें लगने की बात सामने नहीं आई है। थानाधिकारी नवनीत सिंह के अनुसार एक दो जनों के चोटें लगी। बात बेहद मामूली थी। दोनों पक्षों को इस तरह उग्र होने की आवश्यकता नहीं थी। दोनों पक्षों को शांति बनाए रखनी चाहिए। दोषियों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*