नोखा थाना क्षेत्र में एक वृद्ध की संदिग्ध अवस्था मौत हो गई। सूलण्डिया निवासी राजेश बिश्नोई ने नोखा पुलिस को सूचना दी कि उसके पिताजगदीश बिश्नोई पिछले 3-4 माह से दिमागी रूप से परेशान चल रहे थे। जिनका दो बार एक निजी अस्पताल में उपचार कराया गया, लेकिन मेरे पिताजी 29 अक्टूबर को सुबह हमारे घर से नोखा आ गए थे, जो देर शाम तक घर पर वापिस नहीं आए। इससे पहले उसके पिताजी कई बार रात के समय घर पर नहीं आते थे, जिसके कारण हमने पिताजी की रात को तलाश नहीं की।
इसके बाद रात के समय नवलीगेट के पास वाली गली में उसके पिता के बेहोश होने पर किसी ने 108 पर इसकी सूचना दी, और उन्हे इलाज के लिए नोखा अस्पताल लेकर आया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। रविवार को पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच प्रारंभ की और शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा।