राजस्थान सरकार ने आज आईएएस की तबादला सूची जारी की है, जिसमें बीकानेर संभागीय आयुक्त को फिर से संभागीय आयुक्त बीकानेर ही बना दिया गया है। इस नए आदेश को अनोखा बताते हुए लोग न सिर्फ कयास लगा रहे हैं बल्कि चुटकियां भी ले रहे हैं। हालांकि नए आदेश में नीरज के पवन के पास उपनिवेशन आयुक्त का जो कार्यभार था, वह ले लिया गया है। इस पद पर प्रदीप के गवांडे को लगा दिया है।
बीकानेर संभाग में हनुमानगढ़ कलक्टर नथमल डिडेल को रोडवेज भेज दिया गया है। हनुमानगढ़ कलक्टर रुक्मिणी रियार होंगी। श्रीगंगानगर कलक्टर सौरभ स्वामी को बनाया गया है।
लोगों का कहना है कि जब डॉ. नीरज के पवन का तबादला किया ही नहीं जाना था तो सूची में नाम कैसे आ गया। हालांकि तकनीकी रूप से इसे इस रूप में सही ठहराया जा रहा है क्योंकि नीरज के पवन से अतिरिक्त कार्यभार लिया गया है, लेकिन बात गले नहीं उतर रही है। दो दिन पहले दीपावली स्नेह मिलन समारोह करके राजनेताओं को बुलाकर सुर्खियां बटोर चुके नीरज के पवन पहले से ही बीकानेर में सुधार कार्य के लिए लोकप्रिय हैं। अगर यह आदेश जारी भी हो जाता तो संभव है लोग सरकार के फैसले का विरोध करते। बहरहाल, नाम आने के बाद शुरू हुई चर्चाओं को पंख लगने शुरू हो गए हैं।