बीकानेर के खाजूवाला थाना क्षेत्र से सड़क हादसों की खबर सामने आई है जहां एक ट्रैलर व पिकअप गाड़ी में जबरदस्त भिड़ंत हो गई दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको इलाज हेतु पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया है। दूसरे हादसे में पिकअप की टक्कर से 12 वर्षीय बालक की मौत होगई है।
खाजूवाला थाने से मिली जानकारी के अनुसार सड़क हादसा थाना क्षेत्र के माधवडिग्गी के पास सुबह 5:30 बजे के आसपास हुआ जिसमें तेज गति से चल रहा ट्रेलर ने पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप में सवार दो लोग घायल हो गए इसके बाद घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र इलाज हेतु ले जाया गया जहां से एक व्यक्ति को पीबीएम अस्पताल इलाज हेतु रेफर किया गया वही ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया पिकअप में सवार छत्तरगढ़ के निवासी रामदयाल गंभीर रूप से घायल हुआ जिसे रेफर किया गया वही 507 निवासी सोनू को मामूली चोट आई है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
वहीं पिकअप की टक्कर से 12 वर्षीय बालक की मौत हो जाने का मामला सामने आया है । घटना दंतौर मंडी की है । जहां साईकिल चला रहे बालक को पिकअप ने टक्कर मार दी । जिसके बाद बालक को खाजूवाला अस्पताल ले जाया गया , जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया । जानकारी के अनुसार मृतक माधो अपने ननिहाल आया हुआ था । शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया ।