दिपावली त्यौहार में शिक्षा विभाग ने 24 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक मध्यविधि अवकाश घोषित किया गया है लेकिन कुछ निजी स्कूल संचालकों ने शुक्रवार को शाला को खोल ली जिसकी शिकायत शिक्षा विभाग के डीईओ के पास पहुंचने के बाद शिक्षा विभाग ने सभी स्कूल संचालकों को कड़ी चेतावनी देते हुआ कहा कि अगर शनिवार को किसी निजी विधालय ने सरकारी आदेशों के धज्जियां उड़ाते हुए अगर स्कूल खोली तो उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जायेगी।
इसी को ध्यान में रखते हुए चूरू के सांडवा में एक स्कूल को नोटिस जारी किया है। इनका कहना है 31 अक्टूबर तक सरकार आदेशों के अनुसार सभी शालाओं में अवकाश रहेगा।
अगर इस दौरान कोई स्कूल संचालक ने इस दौरान किसी ने स्कूल खोली तो उस स्कूल पर होगी विभागीय कार्यवाही:- सुरेन्द्र सिंह राठौड़ जिला शिक्षा अधिकारी