श्रीडूंगरगढ़ थानान्तर्गत जैतासर गांव के बस स्टैण्ड पर हुए सडक़ हादसे में एक जने की मौत हो गई। जबकि हादसे में चार-पांच अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे है। जहां उनका इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक जैतासर गांव में सवारियों से भरी हुई टैक्सी हाइवे पर चढ़ रही थी।
इसी दौरान बोलेरो गाड़ी ने टैक्सी को टक्कर मार दी। हादसे में कोजूराम (55) पुत्र नानक राम की मौत हो गई। जबकि टैक्सी में चार-पांच अन्य लोग घायल हो गए। इसकी इत्तिला मिलने के बाद मौके पर पहुंचे श्रीडूंगरगढ़ थाने के एएसआई पूर्णराम ने बताया कि बोलेरो चालक को पकड़ लिया गया है।