श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। यहां कस्बे के कालुबास निवासी एक युवक की तोलियासर कांकड़ भेरूजी मंदिर के पास चाकू मार कर हत्या कर दी गई है। अभी तक प्राप्त सूचना के आधार पर युवक कालुबास निवासी सांवरमल पुत्र ओंकारमल सुथार तोलियासर गया था। और रास्ते मे कांकड़ मंदिर के पास उसे चाकू मारा गया। घायल युवक को आपणो गांव सेवा समिति की एम्बुलेंस द्वारा चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। हॉस्पिटल के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई है। विदित रहे कि क्षेत्र में शुक्रवार को तोलियासर मंदिर में मेला लगा हुवा है और श्रीडूंगरगढ़ से हजारो की संख्या में लोग पैदल जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इसी पैदल यात्रा में बदमाश लड़की छेड़ रहे थे और युवक ने मना किया तो उसे चाकू मार दिया गया। मौके पर सीओ, सीआई सहित पुलिस पहुंच चुकी है।