नकली नोटों पर पुलिस की एक और बड़ी कार्रवाई, नकली नोटों के साथ युवक गिरफ़्तार

0
बीकानेर बुलेटिन




सोमवार को नकली नोटों के कागज़ों के साथ पकड़े गए युवक को पुलिस ने अपराध की पुष्टि के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान बज्जू खालसा हाल वैद्य मघाराम कॉलोनी निवासी मनोज पुत्र हंसराज विश्नोई के रूप में हुई है। युवक से करीब 29 हजार के अन फिनिश्ड नकली नोट बरामद हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक एक कागज़ पर चार नोट सैट किए गए थे। सभी पर गांधी जी का वाटर मार्क व हरी पट्टी थी। आरोपी यह नोट कोरियर के माध्यम से ग्वालियर के माफिया को सप्लाई करता था। पुलिस आज इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेगी।

बता दें कि आरोपी सोमवार को डीटीडीसी कोरियर में एक पार्सल बुक करवाने गया था। वह पहले भी पार्सल भेज चुका था। कोरियर ब्रांच के पास ग्वालियर से सूचना थी। पिछले पार्सल के समय से ही युवक पर शक था। सोमवार को जब उससे पार्सल के बारे में सवाल पूछे तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रहा था। इस पर पार्सल चैक किया गया, तो उसमें नकली नोटों के कागज निकले। प्रत्येक कागज में नोटों के सांचे बने हुए थे। कोरियर वालों ने उसे बिठा लिया बाद में पुलिस को सूचना कर दी।

जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस आरोपी को थाने ले आई। नकली नोटों के कागज़ों के संबंध में पूछताछ की गई। आरोपी ने जुर्म कबूल लिया। पुलिस ने आरोपी के घर से भी बरामदगी की बताते हैं। पुलिस इस गिरोह से जुड़े लोगों का पता लगा रही है। मामले की जांच कोटगेट के कार्यवाहक थानाधिकारी राजेंद्र लेघा को दी गई है। एसपी योगेश यादव व एएसपी अमित कुमार के निर्देशन में जांच चल रही है। कई और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।



Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*