बीकानेर। शहर के मुख्य मार्ग केईएम रोड पर किये गये एक तरफा रास्ते के चलते दुकानों के आगे गाडियों नहीं करने की हिदायत के बाद भी दुकानों के आगे दुपहिया वाहन खड़े हो रहे है। जिसे देख यहां से निकल रहे संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने वहां खड़े यातायात कर्मियों पर नाराजगी जताई। इस दौरान संभागीय आयुक्त ने गुस्से भरे लहजे में कहा जाओ तुम गाड़ी भर के लाओ मैं देख लूंगा।
फिर ट्रैफिक पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की। जिसकी मॉनिटरिंग संभागीय आयुक्त ने वहीं खड़े होकर की। इस मौके पर अनेक वाहन चालकों ने मिन्नतें भी की। लेकिन उनकी एक न सुनी और एक के बाद एक अव्यवस्थित खड़ी गाडियों को ट्रेफिक थाने ले जाया गया। जहां कागजी कार्यवाही पूरी होने के उपरान्त जुर्माना लगाकर छोड़ा गया।