बीकानेर । गैस सिलेंडर में आग लगने से एक परिवार के चार लोग झुलस गए । जिनको पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है । घटना गंगाशहर स्थित बालबाड़ी स्कूल के पास की है । आग से तीन महिलाएं व पुरुष झुलसे है । जानकारी के अनुसार सिलेंडर में रेगुलेटर लगा रहे थे लेकिन वह सही लगा नहीं और गैस लीकेज होने लगी । जिसने आग पकड़ ली । आग घर में मौजूद तीन महिलाओं व एक पुरुष के कपड़ों में लगी जिससे झुलस गए। घायल हुई महिलाओं में शकुंतला देवी, कोमल और शिवानी है। इन तीनों काे बचाने के लिए शिवानी के पति रोहित ने जलते हुए सिलेंडर को बाहर निकाला। इस दौरान वो भी आग की चपेट में आ गया।
पहले अफवाह फैली कि सिलेंडर फट गया है, जबकि हकीकत में सिलेंडर फटा नहीं था, बल्कि रिसाव से आग लगी थी