पहले लगाया एड़ी चोटी का जोड़, अब लिया ई मित्रा का सहारा, सेना भर्ती में निकल रहे गजब के मुन्ना भाई

0
बीकानेर बुलेटिन



सेना भर्ती में  गजब के मुन्ना भाई पकड़ में आ रहे है  दसवीं की फर्जी मार्कशीट का इस्तेमाल करने वाले एक को पकड़ा, सेना में भर्ती होने के लिये दसवीं की फर्जी मार्कशीट इस्तेमाल करने वाले एक युवक को पकड़ा गया है। । युवक का नाम मनोज डोई है जो उदयपुर वाटी का निवासी है। युवक ने अपना अपराध स्वीकार किया है।उसने बताया कि उसने फर्जी मार्कशीट 250 रुपये में बालाजी ईमित्र से (गोलयाणा) से निकलवाई थी।


सेना सुत्रों ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार अभ्यर्थी मनोज 10वीं की फर्जी मार्कशीट के साथ पकड़ा गया, जिस पर कोई नंबर नहीं है और उसने स्वीकार किया कि उसने इसे 250/ रुपये में बनवाया था। सेना भर्ती रैली में गुरुवार 15 सितंबर को कुल 2545 युवा उपस्थित हुए। इनमें से 192 में दौड़ में पास हुए। जानकारी में रहे कि बीकानेर में स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के स्टेडियम में रविवार 4 सितंबर से सेना भर्ती रैली अग्निवीर का आयोजन किया जा रहा है। यह भर्ती 26 सितंबर तक चलेगी। रैली में 70 हजार से अधिक युवा भाग ले रहे हैं।

पकड़े गए युवक का लिखा नोट




मैने यह मार्कशीट बालाजी ईमित्र से (गोलयाणा) से निकलवाई हुई है। मैं मनोज डोई पुत्र दानाराम डोई निवासी डोईयों की ढाणी देवीपुरा बणी तहसील नवलगढ पुलिस स्टेशन उदयपुर वाटी पोस्ट मोहनवाडी ई मित्र वाले ने 250 रुपये लिये थे। मैं अपनी गलती स्वीकार करता हूं। यह कागजात सेना भर्ती बीकानेर में पकडा गया हूं।

पहले भी पकड़ गए फर्जीवाड़े

जानकारी में रहे कि सेना भर्ती रैली में शामिल होकर नौकरी पाने की चाह में अनेक युवा पहले भी फर्जीवाडे का सहारा ले चुके हैं। एक युवक श्रीगंगानगर के सुनील कुमार ने फर्जी प्रवेश पत्र के जरिये भर्ती रैली में शामिल होने का प्रयास किया था।
जबकि एक अन्य युवक हनुमागढ जिले के भादरा क्षेत्र के निवासी मनीष ने पैरों के तलवों में सिक्के चिपकाकर लंबाई बढ़ाने का प्रयास किया था।


Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*