अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डोडा के साथ एक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कोलायत पुलिस ने आईजी व एसपी के विशेष अभियान के तहत की है। पुलिस ने नेशनल हाइवे पर गश्त के दौरान नोखड़ा की तरफ नीलकंठ होटल के सामने एक युवक को प्लास्टिक के कट्टे के साथ देखा। शख्स पुलिस को देखकर बोर्ड के पीछे छिप गया। जिस पर पुलिस टीम को शक हुआ तो पुलिस ने उसे रोका और पुछताछ की। पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पुलिस ने युवक की तलाशी ली। तलाशी के दौरान नोखड़ा निवासी उम्मेदराम मेघवाल के पास से 7 किलो डोडा पोस्त साबूत मिला। जिस पर पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।