बीकानेर। गैस रिसाव के कारण अनहोनी की घटनाएं सामने आई है जिसमे आज नोखा में गैस रिसाव के चलते आग भड़क गई । जिससे रोड़ा निवासी जमना देवी लोहार झुलस गई । जमना देवी का बागड़ी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर किया गया ।
वही शहर में पिछले दिनों गंगाशहर क्षेत्र में गैस रिसाव के चलते सिलेण्डर में लगी आग से झुलसी 60 वर्षीय महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बता दें कि 5 सितम्बर को गंगाशहर की बालबाड़ी स्कूल के नजदीक एक मकान में गैस रिसाव के चलते सिलेण्डर में लगी आग में एक ही परिवार को चार लोग झुलस गए थे। इनको पीबीएम में भर्ती करवाया गया। जहां गंभीर रूप से झुलसी महिला ने इलाज के दौरान आज दम तोड़ दिया।