पंजाब के जलालाबाद में हुए विस्फोट के मुख्य आरोपी को पकड़ने में बीकानेर और पंजाब पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। बीकानेर के जामसर थाना पुलिस, डीएसटी व पंजाब पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में विस्फोट के मुख्य आरोपी गुरुचरण और चन्ना को खारा गांव से गिरफ्तार किया है। पुलिस की गिरफ्त में आए विस्फोट के मुख्य आरोपी की तलाश एनआईए को थी जिस पर 2 लाख रुपए का इनाम भी घोषित था। डीएसटी, जामसर और पंजाब पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पकड़ा गया मुख्य आरोपी चन्ना 3 महीने से खारा गांव में एक दाल मिल में मजदूर बनकर रह रहा था। इस दौरान उसने अपना हुलिया भी बदल लिया था ताकि पुलिस की पकड़ से वह बच सके। लेकिन खुफिया इनपुट मिलने के बाद में पुलिस ने जलालाबाद विस्फोट के इस मुख्य आरोपी को धर दबोचा है। बीकानेर जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की तलाश एनआईए को थी जिस पर 2021 में मामला दर्ज हुआ था। गुरुचरण पर ₹200000 का इनाम भी घोषित किया गया था जिसे बीकानेर जिले की जामसर थाना पुलिस डीएसपी और पंजाब पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया है।
जलालाबाद विस्फोट का मास्टरमाइंड की बीकानेर से गिरफ्तारी, NIA द्वारा घोषित था 2 लाख का इनाम
September 09, 2022
0
बीकानेर बुलेटिन
Tags