बीकानेर। कोटगेट पुलिस थाना क्षेत्र रानी बाजार एरिया में एक बंद मकान में शव मिला है। शव पांच-छ: दिन पुराना बताया जा रहा है। बदबू आने पर आसपास के लोगों ने कोटगेट पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मकान को खोला तो अंदर एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। सूत्रों के मुताबिक यह मकान सुनील सोनी नाम के युवक का है.
पुलिस के अनुसार शव पांच-छत्न दिन पुराना है जो सड़ चुका है और भंयकर बदबू मार रहा है। मकान बाहर से बंद था ऐसा बताया जा रहा है। घर में मृतक अकेला ही था। फिलहाल पुलिस मौके पर है। वहीं एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।