बीकानेर। बीकानेर पुलिस का बाबा रामदेवरा मेले के श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिहाज़ से अलर्ट जारी किया है। वाहन चलाते समय चालक यात्रियों की सुरक्षा का पूर्ण ध्यान रखें ।
श्रीडूंगरगढ़, अनूपगढ़, श्रीगंगानगर, कोलायत व अन्य जगहों से आने वाले मार्गों पर चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर निगरानी के लिए ट्रैफिक पुलिस पेट्रोलिंग के साथ संबंधित थाने हर वक्त निगरानी के लिए लगाया गया है। सेवादारों को हाइवे से जगह छोड़कर लंगर व सेवा लगाने को हिदायत दी गई है। झुंड में नहीं चलने के साथ डीजे का उपयोग नहीं करने व बैंग, ध्वजा, सामान ले जाने वाले वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने के लिए कहा गया है कि दूर से न की लाइट पड़ने पर संबंधित वस्तु चमके और वाहन चालक को अंदाजा लगता रहे।
ये हिदायत
वाहन चलाते समय यातायात नियमों की पालना करें । चालक अपने वाहन को तेज गति व खतरनाक तरीके से नहीं चलाये । वाहन चलाते समय सीट बैल्ट का उपयोग करें। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करें। अपने वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगवायें जो कि निःशुल्क लगाये जा रहे है। बसों की छत व सीढ़ियों पर सवारी नहीं बैठायें मालवाहक वाहनों में
परिवहन नहीं करें। वाहन चालक नशा करके सवारी वाहन नहीं चलायें बीकानेर पुलिस द्वारा श्रद्धालुओं के हित में जारी