बीकानेर के डूंगर कॉलेज में पुलिस और छात्र नेताओं में झड़प
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर के डूंगर कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के मतदान शुरू होने से पहले ही हंगामा हो गया। शुक्रवार सुबह यहां एनएसयूआई के रामनिवास कूकणा अपनी गाड़ी में पेम्पलेट व अन्य सामग्री लेकर पहुंचे थे लेकिन सीओ सदर पवन भदौरिया ने वहां वितरण से मना कर दिया। इस पर दोनों पक्ष आमने सामने हो गए। तनाव होने पर पुलिस ने कूकणा सहित अन्य कार्यकर्ताओं को पीछे खदेड़ दिया। इस दौरान सीओ और एनएसयूआई नेताओं के बीच तनातनी भी हुई।
बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह युनिवर्सिटी सहित दर्जनभर से ज्यादा कॉलेज में शुक्रवार को 22 हजार स्टूडेंट्स अपने वोट से कैंपस की सरकार चुनेंगे। अधिकांश कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और नेशनल स्टूडेंट युनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के दावेदार आमने-सामने हैं, जबकि कुछ कॉलेज में स्टूडेंट फैडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) भी दमखम दिखा रही है।
महाराजा गंगा सिंह युनिवर्सिटी में जहां 903 स्टूडेंट्स वोट देंगे वहीं सबसे ज्यादा मत डूंगर कॉलेज में 9 हजार 134 है। ऐसे में सबसे बड़ा मुकाबला भी डूंगर कॉलेज में ही होने जा रहा है। गर्ल्स कॉलेज में सबसे ज्यादा तीन हजार तीन सौ सतावन वोट एमएस कॉलेज में है। नोखा के बागड़ी पीजी कॉलेज में 2 हजार 299 स्टूडेंट्स अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।
Labels: #बीकानेर
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home