ट्रेक्टर की टक्कर से मोटर साइकिल सवार दो युवक घायल, ट्रोमा सेन्टर में भर्ती

0
बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर। रविवार दोपहर कालू रोङ पोस्ट ऑफिस के पास बाइक व ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई जिसमें बाइक सवार दो जने गंभीर घायल हो गए। मौके पर मौजूद अमित सेठिया ने टाइगर फोर्स के अध्यक्ष महिपाल सिंह को सूचना दी। इस पर महिपाल सिंह लाखाऊ ने तुरंत मौके पर पहुंच कर अपने निजी वाहन व टाइगर फोर्स एंबुलेंस से घायलों को लुणकनसर सीएचसी में भर्ती करवाया ।

लूणकनसर अस्पताल में उपचार के बाद दोनों गंभीर घायल शिवराज पुत्र बीरबल राम मेघवाल जाति मेघवाल उम्र 27 वर्ष व भादर राम पुत्र रावता राम उम्र 42 वर्ष निवासी फूलदेसर लूणकरणसर को बीकानेर ट्रोमा सेंटर रेफर कर दिया गया ।टाइगर फोर्स के राजू कायल, योगेंद्र सिंह, प्रभुनाथ , राकेश मूंड आदि ने अस्पताल पहुंच कर घायलों की मदद की।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*