भारत के खिलाफ 'काली पट्टी' बांधकर खेलेगी पाकिस्तान टीम, जानिए क्या है बड़ी वजह

0
बीकानेर बुलेटिन



10 महीने के लंबे अंतराल के बाद आज भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमें मुकाबले के लिए दुबई पहुंच गई हैं। इस मैच में पाकिस्तान की टीम काली पट्टी पहनकर उतरेगी। दरअसल पाकिस्तान भीषण बाढ़ से जूझ रहा है। इसमें हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। बाढ़ पीड़ितों के सपोर्ट के लिए पाकिस्तानी टीम यह फैसला लिया है। इसकी जानकारी टीम के कप्तान बाबर आजम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।

एशिया कप ग्रुप ए के तहत होने वाला यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा। इससे पहले दोनों ही टीमें इसी मैदान पर 24 अक्तूबर 2021 को टी-20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने हुई थीं। उस मैच में पाकिस्तान को 10 विकेट से जीत मिली थी। यानी यह मैच भारत के लिए हिसाब बराबरी के मौके जैसा है।

भारत ने सबसे ज्यादा 7 बार जीता एशिया कप

एशिया कप पहली बार 1984 में आयोजित हुआ था. भारत ने सबसे ज्यादा 7 बार खिताब अपने नाम किया है. जबकि दूसरी सफल टीम श्रीलंका है, जो 5 बार चैम्पियन रही. वहीं पाकिस्तान ने दो बार एशिया कप का खिताब जीता है. भारत इकलौती टीम है, जिसने एशिया कप को दो अलग फॉर्मेट (वनडे और टी20) में जीता है. इस बार भी टी20 फॉर्मेट में ही एशिया कप खेला जा रहा है, जिसमें एशिया कप में 6 टीमें भाग ले रही हैं.





Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*