राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल सोमवार से: जिले में बनेगा इतिहास, 1 लाख 14 हजार खिलाड़ी होंगे मैदान में

0
बीकानेर बुलेटिन



प्रभारी मंत्री श्री कटारिया बरसिंहसर से करेंगे शुरूआत

बीकानेर, 28 अगस्त। राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों की सोमवार को शुरूआत के साथ ही जिले में नया इतिहास बनेगा। पहली बार आयोजित होने वाली इन खेल स्पर्धाओं में जिले के 1 लाख 14 हजार से अधिक खिलाड़ी भागीदारी निभाएंगे। ग्रामीण क्षेत्र के इस खेल महाकुंभ के लिए टीमें रविवार को भी पूर्वाभ्यास करती रहीं। इस दौरान आठ से साठ वर्ष तक के खिलाड़ियों ने सकारात्मक खेल भावना के साथ अभ्यास किया।

संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने शनिवार को इनकी तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में यह स्पर्धाएं पूरे उत्साह और उत्सवमयी वातावरण में आयोजित की जाएं। अधिक से अधिक लोगों की इनमें भागीदारी सुनिश्चित हो। खिलाड़ियों के लिए सभी आधारभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं तथा राज्य सरकार को इससे संबंधित समूची सूचनाएं समय पर भिजवाई जाएं। उन्होंने खेल मैदानों, खेल सामग्री, कार्मिकों की नियुक्ति, बैठक, छाया, पानी सहित सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

प्रभारी मंत्री बरसिंगसर से करेंगे शुरूआत
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों की शुरूआत सभी ग्राम पंचायतों में होगी। जिला स्तरीय समारोह बरसिंहसर गांव में होगा, जहां कृषि एवं पशुपालन विभाग मंत्री तथा जिला प्रभारी श्री लालचंद कटारिया प्रातः 9 बजे इन खेलों की शुरूआत करेंगे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक कार्यक्रम की मिनट-टू-मिनट रूपरेखा निर्धारित कर ली गई है। इस दौरान सोमवार और मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। वहीं इन खेलों के दौरान राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को दी जाएगी। इस दौरान जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के., अतिरिक्त जिला कलेक्टर ( प्रशासन) ओमप्रकाश, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) सुरेंद्र सिंह भाटी और कार्यवाहक खेल अधिकारी श्रवण भांभू मौजूद रहे।

हेमेरा में बुजुर्गों ने खेली कबड्डी, किया उत्साह का संचार
राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का अभ्यास शनिवार को भी जारी रहा। जिले के समस्त खेल मैदानों और स्कूलों में विद्यार्थियों ने पूर्वाभ्यास किया। वहीं हेमेरां में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए बुजुर्गों ने भी कबड्डी का मैत्री मैच खेला। इस दौरान बुजुर्गों में इन खेलों के प्रति गजब का उत्साह देखने को मिला। बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि ग्रामीण ओलम्पिक खेलों में कबड्डी, शूटिंग बॉल, खो-खो, वॉलीबॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट और हॉकी के मुकाबले होंगे। जिले में 8 हजार 840 टीमें गठित की गई हैं। ग्राम पंचायत स्तर के विजेता खिलाड़ियों को टीशर्ट एवं प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। ग्राम पंचायत स्तरीय मुकाबले 2 सितम्बर तक होंगे।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*