कैंपस की सरकार बना शुरू, नेहरु शारदा पीठ में कृतिका पारीक बनी अध्यक्ष

0
बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर में छात्र संघ चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। पहला परिणाम नेहरू शारदा पीठ कॉलेज से आया है, जहां अध्यक्ष पद पर कृतिका पारीक ने यश देरासरी को दस वोट से हराकर जीत हासिल की है। यहां उपाध्यक्ष पद पर जयकिशन जोशी जीते हैं।

बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह युनिवर्सिटी सहित प्रदेश के सभी कॉलेज में हुए छात्र संघ चुनाव के परिणाम कुछ ही देर में घोषित होने वाले हैं। बड़ा मुकाबला बीकानेर के डूंगर कॉलेज में है, जहां नौ हजार से अधिक वोटर्स हैं। वहीं प्रतिष्ठा वाला चुनाव महाराजा गंगा सिंह युनिवर्सिटी में है। जहां वोटर्स तो नौ सौ तीन ही है लेकिन युनिवर्सिटी होने के कारण सभी की निगाहें इसी पर टिकी हुई है।

डूंगर कॉलेज में नौ हजार से ज्यादा वोट हैं, लेकिन यहां पचास फीसदी मतदान भी नहीं हुआ। ऐसे में यहां त्रिकोणीय मुकाबला बना हुआ है। एनएसयूआई के हरीराम गोदारा को अपनी ही पार्टी के बड़े नेताओं के विरोध का सामना करना पड़ा है। वहीं एबीवीपी यहां एकजुट होकर चुनाव लड़ी है। एसएफआई और इनसो ने भी अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*