बीकानेर।राजकीय कार्य में बाधा डालने व जेईएन को बंधक बनाने के आरोप में पुलिस ने शुक्रवार को 3 नामजद सहित 10-12 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हैड कांस्टेबल महेंद्र कुमार ने बताया कि जल संसाधन विभाग बिरधवाल हैड के जेईएन हिमांशु प्रजापत थाने में दर्ज करवाई रिपोर्ट में लिखा कि 21 अगस्त की सुबह उसे गोमावाली निवासी राजाराम सुथार का फोन आया कि गोमावाली माइनर की टेल पर पानी कम पहुंच रहा है जांच की जाए।