प्रशासनिक फेरबदल, 18 अधिकारियों के तबादले
आईपीएस देवेन्द्र विश्नोई होंगे बीकानेर एसीबी के नए एसपी
बीकानेर । सरकार ने रविवार रात को सात आईएएस व चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए वहीं सात आईएफएस, पांच आईएफएस को अतिरिक्त प्रभार दिया गया। इस संबंध में कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किए।
सात आईएएस अधिकारियों के तबादले हुए।
आदेशानुसार सुधांश पंत को महानिदेशक, हरीशचन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान, मंजू राजपाल को शासन सचिव ग्रामीण विकास विभाग एवं स्टेट मिशन निदेशक, आजीविका परियोजना एवं स्वयं सहायता समूह, डॉ. कृष्णकांत पाठक को शासन सचिव वित्त विभाग, डॉ. जोगाराम को शासन सचिव स्वायत्त शासन विभाग एवं परियोजना निदेशक, राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजना, कुमार पाल
गौतम को आयुक्त आबकारी विभाग एवं पदेन मद्य निषेद्य निदेशक, उदयपुर, करणसिंह को विशिष्ट शासन सचिव, उच्च शिक्षा विभाग तथा नम्रता वृषनी को संयुक्त शासन सचिव वित्त कर विभाग लगाया गया है।
वहीं चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए। जिनमें परम ज्योति को इंटेलिजेंस राजस्थान,
जयपुर उप महानिरीक्षक पुलिस, योगेश दाधीच को पुलिस अधीक्षक एसओजी, जयपुर व देवेन्द्र कुमार विश्नोई को पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बीकानेर तथा आलोक श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, कोटा लगाया गया।