डीएसटी और 5 अलग-अलग थानो की संयुक्त कार्रवाई
बीकानेर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। हार्डकोर अल्ताफ भुट्टो व उसका साथी सीताराम कस्वां को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसपी योगेश यादव नेतृत्व में डीएसटी, बीछवाल, गजनेर, नापासर, सैरूणा पुलिस ने संयुक्त रूप से की। जानकारी के अनुसार अल्ताफ व सीताराम पर कई अपराधिक मामले दर्ज है। इस कार्रवाई में साइबर सेल के हेडकांस्टेबल दीपक यादव व कांस्टेबल वासुदेव की मुख्य भूमिका रही। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अल्ताफ को हनुमानगढ़ व सीताराम को नापासर पुलिस थाना क्षेत्र से दबोचा गया।