खाटूश्याम जी में भगदड़ मचने की खबर सामने आयी है। जिसके चलते तीन भक्तों की मौत हो गयी। एकादशी के मौके पर सोमवार सुबह खाटूश्याम मंदिर के बाहर भगदड़ मच गई। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई।
यह हादसा उस वक्त हुआ जब सुबह 5:00 बजे के करीब मंदिर के पट खुले थे। दरअसल, खाटूश्याम के दर्शनों के लिए देर रात से ही श्रद्धालु लाइनों में लगे हुए थे। जैसे ही सुबह मंदिर के पट खुले, अचानक भगदड़ मच गई।
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इस भगदड़ में 3 भक्तों की मौत हो चुकी है। फिलहाल तीनों मृतकों के शवों को खाटूश्यामजी हॉस्पिटल की मॉर्चरी में रखवाया गया है।