शिक्षा मंत्री ने तुलसी पौधे वितरित कर किया शुभारंभ
बीकानेर 08 अगस्त । शिक्षा मंत्री डॉ बी.डी. कल्ला ने सोमवार को राजस्थान पुष्टिकर यूथ विंग द्वारा पुष्करणा दिवस के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रमों की शुरूआत की।
ब्रह्म बगीचा, मुक्तिनाथ महादेव मन्दिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डॉ. कल्ला ने कहा कि संस्था द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है। यह दूसरों के लिए प्रेरणादायी रहेगा। इस दौरान उन्होंने तुलसी के पौधे वितरित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि तुलसी का पौधा औषधीय गुणों से भरपूर है। पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से भी इसका महत्व है। प्रत्येक व्यक्ति को अधिक से अधिक पौधे लगाते हुए, इनके संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए। इस दौरान उन्होंने मुक्तिदेव महादेव मन्दिर में पूजा अर्चना की।
कार्यक्रम में सार्वजनिक प्रन्यास मण्डल के पूर्व सदस्य हीरालाल हर्ष, कवि कथाकार राजेन्द्र जोशी, सहायक निदेशक (जनसम्पर्क) हरिशंकर आचार्य बतौर अतिथि उपस्थित रहे।
राजस्थान पुष्टिकर यूथ विंग के अध्यक्ष बी.जी. बिस्सा ने बताया कि पुष्करणा दिवस कार्यक्रमों की शंखला में पहले दिन महादेव पूजन और तुलसी पौध वितरण, दूसरे दिन सम्मान समारोह और तीसरे तथा अंतिम दिन माँ उष्ट्र वाहिनी की पूजा अर्चना की जाएगी।
कार्यक्रम का संचालन सुभाष जोशी ने किया। इस दौरान केशव प्रसाद बिस्सा, डॉ. विजय आचार्य, नन्दकिशोर पुरोहित, दिनेश चूरा, जितेन्द्र आचार्य, रवि आचार्य, मनोज व्यास, वीरेन्द्र किराड़ू, गिरीराज बिस्सा, मनमोहन पुरोहित, महेश व्यास, यादवेंद्र व्यास, अनिल जोशी और रवि पारिक उपस्थित रहे।