बीकानेर।अंजुमन पत्नी अबरार हुसैन सम्मा निवासी धोबी तलाई बीकानेर की रहने वाली है। उसके पति अबरार हुसैन के जानकार सुनील पांडिया पुत्र श्री मोहनलाल पांडिया निवासी धोबी मोहल्ला सोनगिरी कुआं बीकानेर ने एक कृषि भूमि दिलाने की बात कही की उचित दामों में अच्छी कृषि भूमि दिला दूंगा। परिवादिया के वकील एडवोकेट ललित घारू ने बताया कि परिवादिया व उसके पति ने सुनील पांडिया से कृषि भूमि दिखाने को बोला कि तुम हमें और हमारे परिवार को कृषि भूमि दिखा दो फिर हम आपस में बैठकर भूमि की लेनदेन पर बात कर लेंगे एक-दो दिन बाद सुनील पांडिया ने कानदास पुत्र श्री बिशनदास साध नामक व्यक्ति को परिवादिया के घर धोबी तलाई बीकानेर लेकर आया जहां परिवादिया व उसके पति से मुलाकात कराई तब कानदास ने कहा मेरी कृषि भूमि कोलायत क्षेत्र में है। जिसे मैं बेचना चाहता हूं। सुनील पांडिया व कानदास ने कहा आप हमें एक बार 150000 रुपए दे दो फिर हम कृषि भूमि देखने चलेंगे। सुनील पांडिया विश्वासपात्र व्यक्ति होने के कारण परिवादिया ने सुनील पांडिया व कानदास को रुपए दे दिए। कुछ दिनों बाद कानदास व सुनील पांडिया परिवादिया के निवासी स्थान धोबी तलाई बीकानेर आये परिवादिया व उसके पति से कहा हमें कुछ रूपयों की जरूरत है। आप हमें दे दो क्योंकि कुछ दिनों बाद हमें जमीन बेचनी ही है। झूठा आश्वासन देकर परिवादिया व उसकी पति से ₹500000 धोखाधड़ी से हड़प लिये और दो-चार दिन में जमीन दिखाने का कहकर चले गए परिवादिया द्वारा बार-बार जमीन दिखाने का दबाव बनाया तो कोलायत क्षेत्र में परिवादिया को किसी और की जमीन दिखायी। उसके 10-15 दिनो बाद परिवादिया व उसके पति कृषि भूमि के एवज में दिए गए रूपयो का इकरारनामा कराने को कहा तो सुनील पांडिय व कानदास ने परिवादिया व उसके पति को कहा आप कुछ रुपए नगद और दो फिर हम इकरारनामा करवा देंगे। तब परिवादिया के पति ने अपने बैंक खाते से दिनांक 17/09/2020 को राशि 250000/- नकद निकलवाकर सुनील पांडिया व कानदास को दिए तथा परिवादिया के देवर गुलजार हसन ने इसी कृषि भूमि के एवज में सुनील पांडिया व कानदास को राशि 250000 रुपये कानदास के बैंक खाते मे और जमा कराये फिर भी सुनील पांडिया व कानदास ने परिवादिया को जमीन नहीं बेची और परिवादिया के रुपए धोखाधड़ी कर कपटपूर्ण तरीके से हड़प लिये। जब धोखाधड़ी से रुपए हड़पने की बात परिवादिया व उसके पति को पता चली तो परिवादिया के पति मानसिक तनाव में चले गए जिसके कारण उनके सीने में दर्द रहने लग गया कुछ दिनों बाद परिवादिया के पति की सदमे से हार्ट अटैक आने के कारण मृत्यु हो गई परिवादिया के पति की मृत्यु के पश्चात भी सुनील पांडिया कानदास के द्वारा परिवादिया को जमीन नहीं दी।
महिला से साढे ग्यारह लाख रुपये हड़पे सदमे से पति की मृत्यु हुई
August 07, 2022
0
बीकानेर बुलेटिन
Tags