बीकानेर:दो दिन पहले जयपुर रोड पर अज्ञात शव मिला जिसकी शिनाख्त गणेश उपाध्याय पुत्र बाबूलाल उपाध्याय गांव उदासर हुई। आज विप्र सेना के कार्यकर्ताओं ने उनके परिजनों से मिलकर सम्बंधित थाने के थानाधिकारी से मिलकर इस घटना के बारे में जानकारी ली और थानाधिकारी बिश्नोई ने दो दिन में सारी छानबीन करके जो भी मामला की हकीकत सामने लाने का आश्वासन दिया है