बीकानेर में दो दिन में हुई बारिश के बाद हालात बिगड़े, कोडमदेसर तालाब ओवर फ्लो, गिरती छत पर नजर रखे

0
बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर में दो दिन में हुई बारिश के बाद गांवों मे हालात बिगड़े हुए हैं। बारिश बंद होने के चौबीस घंटे बाद भी कई मोहल्लों में पानी भरा हुआ है तो कुछ गांव ही पानी में डूब गए हैं। खासकर बीकानेर के झझू, कोलायत, गजनेर और खाजूवाला के गांवों में पानी बड़ा संकट बन गया है।

बीकानेर के गांवों में मकान गिरे

बीकानेर शहर के पास ही स्थित अक्कासर, नाइयों की बस्ती, कोडमदेसर, भोलासर गांव में घरों की छतें,दीवारें धराशाही होने से ग्रामीणों को भारी नुकसान हुआ है। समाजसेवी सुंदर राठी ने बताया कि अक्कासर गांव में सुभान खान का पक्का मकान धराशाही हो गया। ऐसे में घर का सामान मलबे में दब गया। पटवारी मनोहर लाल जाखड़ ने मौका मुआयना किया ओम प्रकाश सेन ने बताया कि नाइयों की बस्ती में रविवार डेढ़ घंटे तेज बरसात से दरबारी तालाब ओवरफ्लो हो गया है। बरसात के चलते नथाराम मेघवाल के घर की चारदीवारी गिर गई वहीं राजू हरिजन का मकान धराशाही हो गया। इसके अलावा डूंगरपुरी, दुलपुरी, सुंदरपुरी के मकानों में दीवारों को नुकसान पहुंचा है।

खेतों में पानी, सड़कें बह गई

खेतों में जाने वाली ग्रेवल सड़कें भी पानी में बह गई। दरबारी रेलवे स्टेशन के पास बने अंडर बीच में पानी भरने से गांव के आने जाने का रास्ता सोमवार तक शुरू नहीं हो पाया। नरेगा जेईएन संजय नाथ पटवारी रविंद्र बंजारा ग्रामसेवक रसीद अली भाटी ने मौका मुआयना किया।

कोडमदेसर तालाब ओवर फ्लो

कोडमदेसर गांव में तालाब ओवरफ्लोर होने से बरसाती पानी आबादी क्षेत्र में घुसने से लक्ष्मी देवी मेघवाल के घर की छत गिर गई। वही दस घरों में बरसाती पानी भरने से नुकसान पहुचा है। जेसीबी मशीन से बरसाती पानी निकालने का प्रयास किया गया। हालांकि सभी घरों से पानी नहीं निकला। 



चिकित्सा करे या गिरती छत पर नजर रखे

खारा सब सेंटर में थोड़ी सी बारिश के बाद के हाल,न ही मरीज के बैठने के लिए जगह सुरक्षित है और न ही मेडिकल स्टाफ के लिए,ऐसे में कोई कैसे मरीज का उपचार कर सकेगा। छत टपक रही है पानी से आंगन भर गया है, यही हाल रहे तो भविष्य में कुछ दुर्घटना भी हो सकती है। प्रशासन को इसके लिए तुरंत कार्यवाही करनी चाहिए






Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*