जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जसरासर पुलिस ने की है। पुलिस ने 24 मई को परिवादी द्वारा दर्ज करवाए गए मामले में कार्रवाई करते हुए हरीराम उर्फ हरिया पुत्र लिच्छीराम जाट व कमल उर्फ कमलीया नायक को गिरफ्तार कया है । पुलिस द्वारा इस मामले में पूर्व में मुकेश उर्फ मुकनाराम, राजुराम उफ्र सुभाषचन्द्र, देवीलाल उर्फ देवला, मुकेश मेघवाल को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया जा चुका है। पुलिस ने बताया कि हरिरराम उर्फ हरिया थाना स्तर का टॉप 10 अपराधी है। बता दे कि परिवादी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताय था कि 22 मई की रात को करीब साढ़े नौ बजे के आसपास डीजल को लेकर बोलचाल हो गयी। जिसके बाद प्रार्थी आरोपियों से पुछा तो आरोपी जो कि पहले से शराब पीए हुए थ। आरोपियों ने प्रार्थी को गाड़ी में डाला और गाड़ी में डालकर ले गए ओर दो किलोमीटर ले जाकर मारपीट की। इस दौरान आरोपियों ने लाठी, सरियों, बर्छा से हमला किया।
जिसमें उसके दोनो पैर टूट गए।