बंद मकान में चोरों द्वारा सेंधमारी कर लाखों रूपए का माल चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नयाशहर थाने में रामपुरा बस्ती निवासी रामकुमार सारस्वत ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाय है। घटना 17 जुलाई की रात को 10 बजे से 18 जुलाई की सुबह 9 बजे के बीच की है। प्रार्थी ने बताया कि अज्ञात चोरों ने उसके मकान में घुसकर चोरी की । प्रार्थी ने बताया कि अज्ञात चोरों ने उसके स्टोर रूम के ताले तोड़कर सोने चांदी के आभूषण के साथ नकदी भी ले गए। प्रार्थी ने बताया कि चोर उसके घर से 80 ग्राम सोने के जेवरात, 4 किलो से अधिक चांदी, बर्तन व 50 हजार की नकदी सहित करीब 7 लाख रूपए का माल कर गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।