खाजूवाला के सियासर चौगान में एक युवक की हत्या के मामले में खाजूवाला पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक अमीर खान अपने बहनोई और उनके भाइयों के बीच हुए झगड़े में बीच बचाव करने गया लेकिन उस पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने शब्बीर हुसैन और रूस्तम खान को गिरफ्तार किया है। दोनों पर हत्याकांड में शामिल होने का आरोप है।
क्या है मामला ?
सत्रह जुलाई को सियासर चौगान में दो गुटों में झगड़ा हुआ था। जमीन विवाद में गफूर खान और उसके सौतेले भाइयों के बीच जमीन को लेकर झगड़ा हो गया था। इस दौरान गफूर का साला अमीर भी अपनी बहन से मिलने आया हुआ था। रात में हुए झगड़े में अमीर खान बीच बचाव करने चला गया। इस दौरान उसके हाथ-पैर व सिर पर गंभीर चोट मारी गई। उसे तुरंत पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां दो दिन तक इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। इसके बाद भी मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 लगी। अब पुलिस ने शब्बीर खान व रुस्तम खान को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि हत्या के अन्य आरोपी अभी फरार है। पुलिस का दबाव है कि दोनों के अलावा अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाए। इन दो की गिरफ्तारी के लिए भी जगह जगह दबिश दी गई।