अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में डोडा पोस्त के साथ 2 को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बज्जू पुलिस ने की है। पुलिस ने थानाधिकारी भूपसिंह सारण के नेतृत्व में आर 910 के बीच की है। जहां पर गश्त के दौरान पुलिस को एक कार आती हुई दिखायी दी। पुलिस ने कार को रोका और पुछताछ की। पुछताछ के दौरान कार में मौजूद व्यक्ति संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। जिसके चलते कार की तलाशी ली गयी । कार में करीब एक क्विंटल डोडा मिला। पुलिस ने डोडा के साथ जैसला निवासी प्रकाश और प्रेम को गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।