घरों दुकानों के बाद चोरों ने भगवान को भी नही बख्शा, मंदिर से मूर्ति चोरी

0
बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर में चोरों ने चारों ओर कोहराम मचा रखा है। हालात यह है कि चोर भगवान को भी नहीं बख्श रहे। आज सुबह सुबह अज्ञात चोर ने तीर्थंकर शांतिनाथ भगवान की प्रतिमा चुरा ली। घटना लक्ष्मीनाथ पार्क परिसर में स्थित नाकोड़ा पार्श्वनाथ मंदिर की है। सूचना के अनुसार पुजारी ने सुबह 5 बजे मंदिर खोला था, तब तक मूर्ति थी। 6 बजे देखा तो मूर्ति नहीं मिली। चोरी हुई प्रतिमा वीतराग भगवान शांतिनाथजी की है। महेंद्र बरड़िया के अनुसार धातु निर्मित यह प्रतिमा आठ आठ इंच लंबी व पांच इंच चौड़ी है। मंदिर से जुड़े लोगों को शक है कि दर्शन करने आए किसी व्यक्ति ने ही प्रतिमा चुराई हो। इस मंदिर में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। संभावना है कि चोर को सीसीटीवी ना होने की जानकारी भी हो। 

ख़बर लिखने तक कोतवाली पुलिस थाने में चोरी की सूचना दे दी गई थी। कोतवाल नवनीत सिंह मौके पर पहुंच रहे थे। बता दें कि प्रतिमा का भौतिक मूल्य अधिक नहीं है। मगर भगवान की प्रतिमा चुराना अपने आप में बड़ी वारदात है। लक्ष्मीनाथ परिसर में पचास से अधिक मंदिर है। अगर चोरों को सबक नहीं सिखाया गया तो उनके हौसले बुलंद होंगे और फिर किसी मंदिर की ओर बुरी नजर करेंगे। पुलिस को चाहिए कि वह मामले को गंभीरता से लेकर चोरों की तलाश करें ताकि चोरी की कोई बड़ी वारदात ना हो।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*