कन्यादान महादान मुहिम से युवा कर रहे है योगदान

0
बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर से विकसा छनेरी की रिपोर्ट- देश में एक ऐसा संगठन भी है राजनीति से दूर है 36 कॉम के सेवा भावी युवाओं को साथ में लेकर चलने वाला कन्यादान महादान मुहिम में आज तक 71 लड़कियों के शादी करवा चुके हैं आपने बिल्कुल सही सुना नाम है ओम बन्ना टाइगर फोर्स काम है सेवा का ऐसे ऐसे घरों में उजाला हो गया कहीं अनाथ परिवारो में तो कहीं विकलांग पिता की खुशी बने ! इस संगठन का मुखिया सिर्फ 28 वर्ष का युवा है लेकिन सोच 80 वर्ष के बुजुर्ग व्यक्तियों जैसी रखता है नाम है माधुसिंह ऊदट काम है सेवा का वाह भाई वाह हर किसी का दिल जीत लिया आपने जैसलमेर जिले की राजमथाई में एक विकलांग पिता के सपनों को सरकार किया उनकी बच्ची का कन्यादान करवाया पिता चारपाई से खड़े नहीं हो सकते लेकिन सोए सोए ही देखते रह गए ऐसा भरा मेरा पिता की आंखों में खुशी के आंसू छलके सभी मौजूदा लोगो ने ओम बन्ना टाइगर फोर्स से जुड़े साथियों का आभार व्यक्त किया 71 वा मायरा ओम बन्ना टाइगर फोर्स विकास कमेटी जालना टीम के 84 साथियों के सहयोग से भरा गया

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*