श्रीडूंगरगढ़ । श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में एक 25 वर्षीय युवक की करंट से मौत हो गई है। क्षेत्र के गांव पूनरासर निवासी हंसराज पुत्र हरजीराम मेघवाल ने पूनरासर गांव के ही मुरलीनाथ सिद्ध का कृषि कुंआ काश्त के लिए ले रखा है। हंसराज आज सुबह करीब 8 बजे अपने कुएं से अपनी बाइक पर गांव लौट रहा था। रास्ते में गांव के पास ही स्थित पालाजी मंदिर के पास 11 हजार वोल्ट की टूटी हुई विद्युत लाइन की चपेट में आ गया। इससे हंसराज बुरी तरह से झूलस गया और उसे गम्भीर हालत में बीकानेर ले जाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई।