सड़क हादसे में दो ओर युवकों की मौत

0
बीकानेर बुलेटिन


बीकानेर। जिले के नोखा के चरकड़ा गांव के लिये गुरूवार को दिन काला दिन साबित हुआ है। जब इस गांव में एक ही दिन में तीन युवा अकाल काल के ग्रास बन गये है। अभी अभी हुए एक सड़क हादसे में दो ओर युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। ये दोनों युवा भी चरकड़ा गांव के बताएं जा रहे है। मिली जानकारी के अनुसार पारवां के पास हुए सड़क हादसे में चरकड़ा निवासी रेवन्तराम की मौत हो गई। जबकि दूसरे की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि रेवन्तराम व एक अन्य जना मोटरसाइकिल आरजे 50-एसबी 6724 पर जा रहे थे कि इन्हें भी तेज गति से आ रही बोलरो ने चपेट में ले लिया। जिससे दोनों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष हनुमान राहड मौके पर पहुंच गये और दोनों को अस्पताल पहुंचाया। आपको बता दे कि देर रात भी अज्ञात बोलरो की चपेट में आने से चरकड़ा निवासी मूलसिंह राजपूत की मौत हो गई और एक जना घायल हो गया।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*