अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती को समझाने वाले CO को किया एपीओ, कहा था- ये बोलना, नशे में था ताकि बचाया जा सके

3 minute read
0
बीकानेर बुलेटिन



अजमेर: भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा के बारे में भड़काऊ वीडियो बनाने एवं उन्हें धमकाने के आरोप में अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती को समझाने के आरोप में CO दरगाह संदीप सारस्वत को APO किया गया है. कल देर रात आरोपी की गिरफ्तारी की गई थी. लेकिन गिरफ्तारी के वीडियो में आरोपी को समझाने की आवाज आ रही है. आरोपी को CO दरगाह संदीप सारस्वत कह रहे थे कि 'ये बोलना नशे में था ताकि बचाया जा सके'. 

यह वीडियो सामने आने के बाद बुधवार देर रात आईजी के आदेश पर DSP संदीप सारस्वत को APO कर जयपुर लगा दिया गया है. दरअसल एक एक वीडियो सामने आया है जिसमें सर्किल अधिकारी कथित रूप से चिश्ती से यह कहते हुए नजर आ रहा है कि वह बोले कि उसने नशे में ऐसा किया. इस दूसरे वीडियो के कारण अजमेर पुलिस को शर्मिदंगी उठानी पड़ी और सारस्वत को सर्किल अधिकारी को पद से हटा दिया गया और उन्हें एपीओ कर दिया गया. वहीं एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया. मजिस्ट्रेट की इस अदालत ने उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया. 

अजमेर के पुलिस महानिरीक्षक रूपिंदर सिंह ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद सर्किल अधिकारी को पद से हटा दिया गया है. अजमेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने कहा कि चिश्ती को खादिम मोहल्ले स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया और थाने लाया गया. 

वह पैगंबर मोहम्मद का अपमान करने पर उसे खुलेआम गोली मार देता:
वीडियो में चिश्ती कहता सुनाई दे रहा है कि वह पैगंबर मोहम्मद का अपमान करने पर उसे खुलेआम गोली मार देता. चिश्ती ने वीडियो में कहा है कि जो कोई भी उसे नुपुर शर्मा का सिर लाकर देगा वह उसे अपना घर इनाम में दे देगा. उसने वीडियो में कहा कि आपको सभी मुस्लिम देशों को जवाब देना होगा. यह मैं अजमेर राजस्थान से कह रहा हूं और यह संदेश हुजूर ख्वाजा बाबा के दरबार से है. उल्लेखनीय है कि 17 जून को अजमेर दरगाह के मुख्य द्वार से कथित भड़काऊ भाषण देने के मामले में हाल ही में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि यह वीडियो पहले से सोशल मीडिया पर प्रसारित था लेकिन उक्त गिरफ्तारियां उदयपुर में 28 जून को दर्जी कन्हैया लाल की हत्या के मामले के बाद की गईं.

कथित वीडियो 28 जून को उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड से पहले रिकॉर्ड किया गया था:
दरगाह थाने के थानाधिकारी दलबीर सिंह फौजदार ने बुधवार को बताया कि आरोपी सलमान चिश्ती को कल रात गिरफ्तार किया गया. वह दरगाह थाने का हिस्ट्रीशीटर है. उल्लेखनीय है कि एक शिकायत पर पुलिस ने सोमवार को इस खादिम के खिलाफ मामला दर्ज किया था. पुलिस के अनुसार खादिम ने उक्त कथित वीडियो 28 जून को उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड से पहले रिकॉर्ड किया गया था.

कन्हैयालाल हत्याकांड के मामले में दो मुख्य आरोपियों सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया:
उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड के मामले में दो मुख्य आरोपियों सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) कर रहा है. भाजपा ने एक टीवी चर्चा के दौरान पैगंबर मोहम्मद के प्रति टिप्पणी को लेकर अपनी प्रवक्ता नुपुर शर्मा को निलंबित कर दिया है. इस टिप्पणी से मुस्लिम समुदाय में रोष पैदा हो गया था.



Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*