बीकानेर . नयाशहर थाना क्षेत्र के बेणीसर बारी के बाहर गुरुवार शाम को एक युवती ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। इस संबंध में मृतक के भाई की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की गई है।
उसने रिपोर्ट में बताया कि उसकी बहन गुरुवार शाम को घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय वह घर में अकेली थी। शाम करीब साढ़े सात बजे जब उसके पिताजी घर पहुंचे, तो उसे पंखे के हुक से लटका देख कर पुलिस को सूचना दी। शव को नीचे उतार कर पीबीएम अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।