बीकानेर: नोखा से विगत एक सप्ताह से लापता 30 वर्षीय विवाहिता का अभी तक कोई सुराग नहीं नोखा के वार्ड नं 9 निवासी 30 वर्षीय विवाहित महिला हिरादेवी पंचारिया पत्नी पंकज पंचारिया जो कि 30 जून को दोपहर करीब 2 बजे के आसपास घर से लापता हो गई युवा समाज सेवी प्रहलाद जोशी ने बताया कि हिरादेवी बिना कुछ बताएं घर से कहीं चली गई विवाहित महिला कि खोजबीन घर परिवार,रिश्तेदारों,से लेकर मायके तक तलाश किया लेकिन महिला का कहीं कोई पता नहीं चला घटना स्थल के आसपास के रास्तों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए जिसमें नोखा के नवली गेट तक जाने का पता चला उसके आगे कोई सुराग नहीं मिला।
उसके बाद फिर सुजानगढ़ बस स्टैंड के पास स्थित पेट्रोल पम्प के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए जिसमें विवाहित पेट्रोल पम्प कर्मचारियों से बाथरूम के बारे मे पूछताछ करके बाथरूम युज करके वापस कहीं चली गई कहा गई किसी को कुछ पता नहीं चला विवाहित के देवर मनोज पंचारिया ने नोखा पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई है पुलिस विवाहिता की तलाश में जुटी हुई है वहीं बीकानेर में युवा समाज सेवी प्रहलाद जोशी अपने सोशलमीडिया प्लेटफार्म पर लापता विवाहित महिला की फोटू व जानकारी अपलोड कर फेसबुक,वोट्सअप ग्रुपों में शेयर करवा कर ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं अगर पाठकों को लापता महिला कहीं दिखाई दे या कोई जानकारी मिलें तो निम्न नम्बरों पर सूचित करें 6376452370, 9377892124, 7737962877, 9983359146