बीकानेर. नयाशहर थाना क्षेत्र की रेलवे कॉलोनी स्थित सरकारी क्वार्टर में गुरुवार को एक सरकारी कर्मचारी ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में नयाशहर थाने में दो नामजद व्यक्तियों समेत पांच-छह अन्य पर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोप में मामला दर्ज कराया गया है।
नयाशहर पुलिस के अनुसार मृतक के भाई माखनसिंह ने रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई जयपाल सिंह (56) पुत्र धर्मसिंह न्यू रेलवे कॉलोनी के क्वार्टर में रहता है। गुरुवार को उसने क्वार्टर के रसोईघर में फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना भाई की बेटियों ने दी। तब मौके पर पहुंचा। तब तक परिजनों ने शव को नीचे उतार लिया था। सूचना नयाशहर पुलिस को दी।
रुपयों का तकादा करने वालों ने किया प्रताड़ित
मृतक के भाई ने बताया कि उसका भाई रुपयों का तकादा करने वालों से परेशान था। उसके भाई को सात आठ लोग परेशान कर रहे थे, जिनसे तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।