बीकानेर। शहर में महिलाओं से चैन लूटने की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। बीकानेर में बदमाशों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि दिन दहाड़े लूटपाट करने लगे हैं। घटना कोतवाली थाना एरिया की है, जहां गुरुवार दोपहर एक महिला के गले से चैन खींचकर दो युवक भाग गए। पुरानी जेल रोड पर जब ये घटना हुई, तब वहां लोगों की आवाजाही थी।गुर्जरों के मोहल्ले में रहने वाली सुनीता चौधरी पत्नी महेंद्र चौधरी टहलने के लिए निकली थी। घर से कुछ दूरी पर ही दो मोटर साइकिल सवार उसके पास आए और गले में पहनी हुई सोने की चैन खींच ली। चैन टूटकर लूट कर रहे युवकों के हाथ में चली गई। सुनीता कुछ समझ पाती, इससे पहले दोनों युवक बाइक पर भाग गए। इस दौरान महिला उनकी गाड़ी के नंबर भी नोट नहीं कर पाई। दोनों ने कपड़े से मुंह ढक रखा था। उसने इस बारे में अपने परिजनों को सूचना दी। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। अब आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। इसी मोहल्ले में कुछ लोगों के यहां कैमरे लगे हुए हैं। अभय कमांड के सीसीटीवी कैमरों को भी संभाला जा रहा है। फिलहाल महिला ने चैन स्नेचिंग का मामला कोतवाली थाने में दर्ज करा दिया है। पुलिस ने लूट के बजाय चोरी का मामला दर्ज किया है।