दहेज लोभियों द्वारा विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीडिता ने महिला थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। इस सम्बंध में पीडिता ने अपने पति, सास, देवर, जेठ, जेठानी, ननदोई, ननद निवासी नई दिल्ली के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पीडिता ने बताया कि उसकी शादी आरोपी पक्ष के साथ हुई। कुछ समय तक तो सब कुछ ठीक रहा लेकिन बाद ससुराल पक्ष दहेज की मांग को लेकर परेशान करने लगा। जब पीडिता आरोपी पक्ष की मांगो को पुरा नहीं कर पायी तो आरोपियों ने स्त्रीधन हड़प कर उसे घर से निकाल दिया। पीडिता ने बताया कि आरोपियों ने उसके साथ जबरदस्ती करते हुए बलात्कार किया ओर कुछ आरोपियों ने उसके साथ छेड़छाड़ की। पुलिस ने पीडिता की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।