जान पहचान बनाकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कोटगेट थाने में धोबी तलाई निवासी अमित कुमार गांधी ने निखिल खत्री व पूजा तनेजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना शिव ठाकुर गली धोबी तलाई मं 25 मई 2021 की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने पहले तो उसके साथ अच्छी जान पहचान बनायी। जिसके बाद किसी काम का बोलकर रूपए उधार ले लिए। कई बार पैसे मांगने पर आरोपियों ने पैसे नहीं होने का बहाना बनाया और कहा कि फिलहाल तो पैसे नही है लेकिन हमारे रथखाना स्थित प्लॉट ले लो।
जिस पर प्रार्थी ने भरोसा कर लिया ओर आरोपियों के बताए गए प्लॉट को देखकर कुछ पैसे और दे दिए और इकरारनामा करवा लिया। प्रार्थी ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपियों ने धोखाधड़ी की नियत से उसको नकली इकरारनामा करवा 7 लाख रूपए हड़प लिए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।