अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध गंजे के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रववाई नयाशहर पुलिस ने की है। पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए रामदेव पार्क के पास एक व्यक्ति को रोका ओर पुछताछ की। पुछताछ में पुलिस को शक होने पर उसके पास समान की तलाशी ली तो गांजा मिला। जिसके बाद पुलिस ने 45 वर्षीय जयसिंहदेसर मगरा निवासी गोपालराम हाल निवासी जम्भेश्वर नगर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 4 किलो अवैध गांजा बरामद किया है। आंशका जतायी जा रही है कि कहीं ये सप्लाई देने जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।