बीकानेर, 14 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत शुक्रवार को प्रातः 9:30 बजे जयपुर से हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे बीकानेर पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत प्रातः 11 बजे महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति का अनावरण, इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स एवं ऑडिटोरियम का लोकार्पण तथा डॉ. करणी सिंह स्टेडियम के इंडोर मल्टीपरपज हॉल का शिलान्यास करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री गहलोत सायं 4 बजे डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में शहरी पुनर्गठित जल प्रदाय योजना का शिलान्यास करेंगे।