बिग वी कॉमर्स कोचिंग क्लासेज. सुदर्शना नगर, पवनपुरी, बीकानेर द्वारा आज विजयदशमी के दिवस पर रामलाल सूरजदेवी रांका चेरिटेबल ट्रस्ट्, सोनी साइकिल स्पोर्टस् तथा वृक्षित फाउण्डेशन के सहयोग से 'साइकिल विथ यूथ' समारोह का सफल संचालन करवाया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि श्री महावीर रांका जी पूर्व अध्यक्ष नगर विकास न्यास ने प्रातः काल 6:30 बजे झण्डा दिखाकर साइकिल यात्रा प्रारम्भ करवायी। रांका जी ने इस प्रकार के प्रोग्राम की सराहना करते हुए कहा कि साइक्लिंग से ईधन की बचत होती है तथा पर्यावरण को भी प्रदूषण मुक्त बनाया जा सकता है।
साइकिल विथ यूथ इवेंट का रूट बिग वी कॉमर्स कोचिंग क्लासेज से शनि मन्दिर, शिवबाडी चौराहा, व्यास कॉलोनी मेडिकल कॉलेज सर्कल से सामुदायिक भवन, पवनपुरी बीकानेर तक रखा गया। इस प्रोग्राम में लगभग २०० प्रतिभागी शामिल हुए। बिग बी के सभी विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ इस इवेंट में हिस्सा लिया।
प्रोग्राम की समाप्ति पर बिग बी के संचालक विजय दिरानी ने मुख्य अतिथि महावीर रांका जी तथा इस प्रोग्राम के सहयोगी सोनी स्पोर्टस साइकिल के मालिक श्री गणेश सोनी, वृक्षित फाउन्डेशन के अध्यक्ष सोहिल भाटी, उपाध्यक्ष गोविन्द छींपा तथा इस प्रोग्राम को प्रबन्ध करने वाले बिग बी के स्टाफ मेम्बर जावेद मांगलिया सर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं इवेंट में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रेरित करने के उद्देश्य से सर्टिफिकेट्स दिये गये ।
संचालक विजय दिरानी ने विद्यार्थियों को बताया कि जिस प्रकार आज विजयदशमी के दिन भगवान श्रीराम ने रावण का वध किया था, उसी प्रकार हम सभी को मिलकर आज जो बीमारियों को महाजाल फैला हुआ है उसे साइक्लिंग, योगा तथा स्पोर्टस् एक्टिविटी के द्वारा मिटाना होगा और पर्यावरण को प्रदूण मुक्त बनाना होगा तभी आज के दिन विजयदशमी की सार्थकता सिद्ध होगी।