पूनरासर हनुमानजी धाम कोरोना प्रसार को रोकने के लिए प्रशासन के साथ साथ मंदिर पुजारी ट्रस्ट भी मंदिर के संबध में कठोर निर्णय ले रहा है। आगामी 20 अक्टुबर को मंदिर प्रांगण में प्रस्तावित शरद पूर्णिमा मेला स्थगीत किया गया है। मंदिर श्री पूनरासर हनुमानजी पुजारी ट्रस्ट के मनोज बोथरा ने बताया कि प्रशासन से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार मेले को स्थगीत करने का निर्णय लिया गया एवं मेले के दौरान केवल पुजारी परिवार एवं सेवादार व्यक्तियों की उपस्थिती ही मंदिर प्रांगण में रहेगी। इस दौरान मंदिर धर्मशाला एवं भोजनशाला भी बंद रखी जाएगी एवं इस संबध में जिला कलेक्टर, एसडीएम को पत्र देकर भीड़ की संभावनाओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन की पर्याप्त व्यवस्था करवाने की मांग की गई है।