राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 का एडमिट कार्ड जारी,परीक्षा 23 और 24 अक्टूबर से

0
बीकानेर बुलेटिन




जयपुर, 14 अक्टूबर: राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 का एडमिट कार्ड आज गुरुवार (14 अक्टूबर) को जारी हो सकता है। आरएसएमएसएसबी पटवारी एडमिट कार्ड पराक्षा प्रवेश पत्र राजस्थान अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in जारी किया जाएगा।

राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 23 और 24 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। बोर्ड ने परीक्षार्थियों के लिए कोरोना को देखते हुए गाइडलाइंस भी जारी किए हैं।

राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 23 और 24 अक्टूबर को तीन-तीन घटों की दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 8.30 बजे और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे शुरू होंगी। राजस्थान पटवारी के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई 2021 से शुरू हुई थी। आवेदन प्रक्रिया की आखिरी तारीख 29 जुलाई 2021 है। राजस्थान पटवारी के लिए जारी होने वाले एडमिट कार्ड पोस्टल विभाग द्वारा नहीं जारी किए जाएंगे। इसलिए आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड ही करना होगा।

राजस्थान पटवारी परीक्ष का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड


– राजस्थान पटवारी परीक्ष का एडमिट कार्ड जारी करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
-होम पर दिए गए आरएसएमएसएसबी पटवारी एडमिट कार्ड 2021 के लिंक पर ।
-मांगी घई सभी जानकारियों को सबमिट करें।
-जानकारियों को सबमिट करते ही एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आएगी।
-एडमिट कार्ड को अब आप डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं।

बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) जयपुर द्वारा राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 में 15 लाख 62 हजार 995 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इसमें से 5 लाख 2 हजार 307 महिला उम्मीदवार हैं।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*