बूथ लेवल अधिकारी का कार्यग्रहण नहीं करने पर होगी सख्त कार्यवाही

0
बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 09 अगस्त। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचक नामावलियोंका प्रारूप प्रकाशन 1 नवम्बर 2021 को किया जायेगा। इससे पूर्व 31 अगस्त से पहले बीएलओ द्वारा सत्यापन का कार्य प्रारम्भ कर मतदाता सूची की तैयारी प्रारंभ की जायेगी।

यह जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी बलदेवराम धोजक ने दी। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के मद्देनजर जिले में विभिन्न मतदान केन्द्रों पर नियुक्त बूथ लेवल अधिकारियों में परिवर्तन कर नए बीएलओ की नियुक्ति की गई है। उन्होंने उक्त समस्त नवनियुक्त बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे 11 अगस्त तक संबंधित निर्वाचक पंजीयन अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर सामग्री प्राप्त कर बूथ लेवल अधिकारी का कार्य आरम्भ करंे अन्यथा उनके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 के तहत कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। इसके अलावा उन्होंने सभी कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया कि वे सुनिश्चित करें कि उनके अधिनस्थ पदस्थापित जिन कार्मिकों को बूथ लेवल अधिकारी नियुक्त किया गया है, उनके द्वारा कार्यग्रहण कर उक्त आदेशों की पालना की जा चुकी है।

धोजक ने नव नियुक्त बूथ लेवल अधिकारी से कहा कि 11 अगस्त 2021 तक अपनी उपस्थिति संबंधित निर्वाचक पंजीयक अधिकारी के कार्यालय में दे। अनुपस्थित कार्मिकों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*